Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कैपिटल दंगा : ट्रंप के विरुद्ध साक्ष्यों के साथ सामने आए और गवाह


वाशिंगटन। Capitol Hill Riot:  पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में सहयोगी रही कैसिडी हचिंसन की पिछले हफ्ते कैपिटल (संसद भवन) दंगे में गवाही के बाद समिति के समक्ष कुछ और लोगों ने साक्ष्यों के साथ बयान दर्ज करवाए हैं। मामले की जांच कर रही संसदीय समिति के एक सदस्य ने बताया कि व्हाइट हाउस के पूर्व वकील पैट सिपोलोन को समन जारी किया जा चुका है और उम्मीद है कि वह बुधवार को अपना बयान दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा के समय ट्रंप के साथ मौजूद खुफिया सेवा से जुड़े लोग फिर से बयान दे सकते हैं। समिति उनका स्वागत करेगी।

कैपिटल हिल की ओर बढ़ रही क्रोधित भीड़ में शामिल होना चाहते थे ट्रंप 

रिपब्लिकन एडम किंजिंगर ने हचिंसन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप छह जनवरी, 2021 को कैपिटल की तरफ बढ़ रही क्रोधित भीड़ में शामिल होना चाहते थे। इस बयान ने और भी लोगों को जांच समिति के समक्ष अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया है। समिति इस महीने कम से कम दो सार्वजनिक सुनवाई करने वाली है। उन्होंने रविवार को कहा, ‘हर दिन नए लोग सामने आते हैं और नई बात बताते हैं। इसके बाद कहते हैं कि मुझे नहीं लगा कि यह बात महत्वपूर्ण थी.. और भी नई जानकारियां सामने आएंगी।’