कैपिटल हिल की ओर बढ़ रही क्रोधित भीड़ में शामिल होना चाहते थे ट्रंप
रिपब्लिकन एडम किंजिंगर ने हचिंसन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप छह जनवरी, 2021 को कैपिटल की तरफ बढ़ रही क्रोधित भीड़ में शामिल होना चाहते थे। इस बयान ने और भी लोगों को जांच समिति के समक्ष अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया है। समिति इस महीने कम से कम दो सार्वजनिक सुनवाई करने वाली है। उन्होंने रविवार को कहा, ‘हर दिन नए लोग सामने आते हैं और नई बात बताते हैं। इसके बाद कहते हैं कि मुझे नहीं लगा कि यह बात महत्वपूर्ण थी.. और भी नई जानकारियां सामने आएंगी।’