- पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद के विस्तार और फेरबदल के अगले ही दिन यानी आज सभी नए मंत्री बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में मिलेंगे। बुधवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए 43 नेताओं को शपथ दिलवाई थी। साल 2019 में पीएम मोदी के पद संभालने के बाद यह पहला कैबिनेट विस्तार और फेरबदल है।
बुधवार शाम सभी नए मंत्री और राज्य मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पद और गोपनीयता की शपथ ली।
कैबिनेट में शामिल किए गए कुछ बड़े नामों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, सर्बानंद सोनोवाल और पशुपति कुमार पारस शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में 7 महिला सांसद भी शामिल हैं।
महिला सांसदों में अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलजे, दर्शना विक्रम जरदोष, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक और भारती प्रवीन पवार शामिल हैं। वहीं, जी किशन रेड्ड्, किरन रिजिजू, अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी, राज कुमार सिंह, पुरुषोत्तमा रुपाला और मनसुख मांडविया उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें प्रमोशन देकर राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।