CUET UG Admit Card 2022: फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड 6.8 लाख स्टूडेंट्स के लिए
देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं भाग ले रहे विभन्न राज्य व निजी विश्वविद्यालयों में विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट कोर्सस में इस साल दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 अगस्त से 20 अगस्त तक किया जाना है। परीक्षा के लिए, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6.8 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। बता दें कि CUET UG 2022 के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को समाप्त हुई थी और इसके लिए लगभग 14.9 लाख पंजीकरण हुए थे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा पूर्व में साझा की गई एक जानकारी के मुताबिक इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 अद्वितीय संयोजन के लिए आवेदन किया है।
जैसे ही CUET UG 2022 फेज 2 एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं, आवेदकों को इस पर दी गई अपनी आवेदन पत्र संख्या सहित नाम, फोटो और अन्य व्यक्तिगत विवरण की जांच कर लेनी चाहिए। कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो आवेदकों को एनटीए से संपर्क करना चाहिए और सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड में त्रुटियों को ठीक करना चाहिए।
एनटीए के अपडेट के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान का विकल्प चुना है, उन्हें एनईईटी यूजी 2022 को ध्यान में रखते हुए सीयूईटी चरण 2 आवंटित किया गया है, जो 17 जुलाई को होने वाला था।