Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोयंबटूर: एयरफोर्स ट्रेनिंग कॉलेज में लेफ्टिनेंट पर महिला अधिकारी से बलात्कार का आरोप,


  1. तमिलनाडु से एयरफोर्स की महिला अधिकारी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला अधिकारी ने साथी लेफ्टिनेंट पर रेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने एयरफोर्स अधिकारियों पर मामले में सहयोग न करने और शिकायत पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर एयरफोर्स कॉलेज में एक भारतीय वायु सेना के लेफ्टिनेंट की महिला अधिकारी से रेप के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. मामला कोयंबटूर स्थित इंडियन एयरफोर्स कॉलेज इन रेडफीलड्स का है. यहां अगस्त के महीने में पूरे भारत से 30 एयरफोर्स ऑफिसर्स ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. ट्रेनिंग के लिए आई 29 वर्षीय एक महिला अधिकारी को 10 सितंबर को बास्केटबॉल खेलते समय पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्होंने सोने से पहले दर्द निवारक दवा खाई.

महिला अधिकारी ने कहा- आधी रात को शरीर पर नहीं थे कपड़े

महिला अधिकारी ने बताया कि जब आधी रात में उसकी नींद खुली तो उसने खुद को नग्न अवस्था में पाया और खुद को देखकर हैरान रह गई. तभी उसकी नजर आरोपी अधिकारी पर पड़ी जो उनके बगल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद महिला अधिकारी ने एयरफोर्स लेफ्टिनेंट पर रेप करने का आरोप लगाया.