- केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर को आज से पांच दिन के लिए खोला गया है। मंदिर पांच दिन के पारंपरिक मासिक पूजन के लिए 17 से 21 जुलाई के बीच खुला रहेगा। कोरोना काल के बीच मंदिर में प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति है।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी, इसके साथ ही पिछले 48 घंटे की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक की रिपोर्ट दिखानी होगी। उसके बाद ही दर्शन के लिए उन्हें अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ प्रतिदिन 5000 भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है।