Latest News उत्तराखण्ड

कांवड़ यात्रा नहीं होगी, राज्य सरकारें गंगाजल मांंगेंगी तो हम जरूर टैंकर ले जाने देंगे: उत्तराखंड सरकार


  • हरिद्वार। कोरोना महामारी से बचाव पर ध्यान देते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी। हालांकि, सरकार ने कांवड़ियों के लिए गंगाजल मुहैया कराने की बात कही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कहना है कि, कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि, पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति जरूर दी जाएगी।

यात्रा रोकने को लेकर यह बोले सीएम

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला क्यों लिया, इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, लोगों की सुरक्षा जरूरी थी। लोग कोरोना की चपेट में न आएं, इसलिए हमने उत्तराखंड में इस साल कांवड़ यात्रा को रोकने का फैसला लिया। उधर, उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है कि कांवड यात्रा रोकी न जाए। पिछले दिनों यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि, कांवड़ यात्रा को परमीशन क्यों दी। कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया, जिससे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बड़ा झटका लगा।