Latest News खेल

कोरोना से जंग जीत चुके सचिन तेंदुलकर ने 1 करोड़ दिए, ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के इरादे से एक करोड़ रुपए दान दिए. तेंदुलकर ने उस समय यह राशि दान दी है, जब देश इस महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है. भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक तीन लाख 79 हजार 257 नए संक्रमित मामले सामने आए.

ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स मशीन आयात करने और इसे जरूरतमंद अस्पतालों में दान करने के लिए दिल्ली-एनसीआर स्थित कारोबारियों की कोष जुटाने की पहल मिशल ऑक्सीजन ने बयान में कहा, ‘उनका (तेंदुलकर का) मिशन ऑक्सीजन को दान दिल हो छूने वाला है, जो जरूरत के समय देश भर के अस्पतालों के लिए जीवन रक्षक आक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने और मुहैया कराने के लिए काम कर रहा है.’

स्वास्थ्य प्रणाली इस समय बेहद दबाव में

इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वयं भी अस्पताल में कुछ समय बिताने वाले मुंबई के 48 साल के तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिए इस पहल की सराहना की. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोविड की दूसरी लहर ने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को बेहद दबाव में डाल दिया है. कोविड के गंभीर मरीजों को बड़ी संख्या में ऑक्सीजन मुहैया कराना समय की जरूरत है.’