Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त गिरावट, बिटकॉइन, ऐथर और डॉजक्वाइन समेत सभी करेंसी धराशायी


 नई दिल्ली, । वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज ‘भगदड़’ की स्थिति बन गई है। क्रिप्टो मार्केट में आज 1 ट्रिलियन डालर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। यह बाजार पिछले 24 घंटों में 11% से अधिक गिर चुका है। आपको बता दें कि क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस (Binance) ने कल एक दूसरे एक्सचेंज FTX की गैर-अमेरिकी यूनिट को खरीदने की घोषणा की थी। FTX इन दिनों लिक्विडिटी की समस्या से जूझ रही है।

Binance and FTX एक दूसरे के प्रतिद्वंदी एक्सचेंज हैं। बिनांस द्वारा पेश किए गए इस ऑफर से क्रिप्टो दिग्गज हैरान हैं। ज्यादातर के लिए यह एक हैरान करने वाला फैसला है। इसने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में निवेशकों के बीच नई चिंता पैदा की है। Binance का यह कदम इस साल क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक आपातकालीन बचाव है। निवेशकों ने बढ़ती ब्याज दरों के बीच जोखिम वाली संपत्ति से हाथ खींच लिया है। लेकिन इसके चलते क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त असुरक्षा और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

क्रिप्टो मार्केट में ‘भगदड़’

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी ने मंगलवार को सौदे की खबर पर शुरू में तेजी दिखाई, लेकिन जल्द ही बाजार निगेटिव हो गया। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय डिजिटल टोकन बिटकॉइन की कीमत आज 12% से अधिक की गिरावट के साथ 18,204 डालर पर कारोबार कर रही थी। दूसरी ओर एथेरियम ब्लॉकचैन 16% से अधिक गिरकर 1,312 डालर हो गया।

 

किस करेंसी की क्या है कीमत

  • CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1 ट्रिलियन डालर के निशान से नीचे फिसल गया। यह पिछले 24 घंटे में लगभग 11% से अधिक 952 बिलियन डालर तक गिर गया था।
  • डॉजक्वाइन की कीमत आज लगभग 24% गिरकर 0.08 डालर पर कारोबार कर रही थी। पिछले 7 दिनों में यह 40.29 फीसदी तक गिर चुका है।
  • XRP आज 10.27 फीसदी गिरा है।
  • शीबा इनु भी लगभग 15% गिरकर 0.000010 डालर पर आ गई।
  • अन्य क्रिप्टो करेंसी में भी आज गिरावट आई है।
  • बिनांस, यूएसडी, एवलांच, सोलाना, टीथर, एक्सआरपी, टेरा, ट्रॉन, लिटकोइन, यूनिस्वैप, एपकॉइन, पॉलीगॉन, कार्डानो, स्टेलर, चेनलिंक, पोलकाडॉट की कीमतें पिछले 24 घंटों में कम कीमत ओर कारोबार कर रही थीं।
  • CoinGecko के अनुसार, क्रिप्टो एक्सचेंज की दिग्गज कंपनी FTX टोकन FTT 75% से अधिक गिरकर लगभग 5.27 डॉलर के बराबर हो गया।