वार्नर टीममें ऊर्जा लाते हैें-टिम पेन
सिडनी (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को यहां कहा कि डेविड वार्नर की उपस्थिति मात्र से उनकी टीम बेहतर बन जाती है और अन्य खिलाडिय़ों को उत्साह और ऊर्जा से भर देती है। वार्नर चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी सिडनी में गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे मैच की वापसी करने की संभावना है भले ही वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, उम्मीद है कि वह खेलेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा और इससे विरोधी टीम पर सीधे दबाव बन जाएगा। हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों जब डेविड वार्नर टीम में होता है तो हमारी टीम उनके स्कोर या उनके आने से मिलने वाली ऊर्जा से बेहतर बन जाती है। उन्होंने कहा, वह हमारे मध्यक्रम का बचाव करता है क्योंकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आते हैं। ये बल्लेबाज तब उतरते हैं जब गेंदबाज थोड़ा थके होते हैं और इसका फायदा मिलता है। इसलिए डेविड हमारे लिये अहम भूमिका निभाता है। पेन ने वार्नर की प्रशंसा में कई विशेषणों का उपयोग किया जो अपने प्रदर्शन से अन्य खिलाडिय़ों को उत्साहित कर सकता है। पेन ने कहा, डेविड कमाल का बल्लेबाज है। वह साथी खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास भरता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हो। वह वास्तव में ऊर्जावान, पेशेवर है जिसके साथ खेलना मुझे पसंद है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को स्वीकार किया कि ब्रिस्बेन में १५ जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच का स्थल बदलने की खबरों के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व थोड़ा तनाव बढऩे वाला था। हमारे पास कुछ अच्छे प्लान हैं। यह सिर्फ मैदान पर जाकर हिम्मत के साथ प्लान को लागू करने की बात है। इसलिए अगर आप उस तरह के बल्लेबाज हो जो गेंदबाजों को हवा में मारना पसंद करते हो या उस तरह के बल्लेबाज हो जो स्पिनरों पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हो तो हम इस तरह से खेलने को प्रेरित कर रहे हैं। पेन ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया। उन्होंने कहा, हमने अपने बल्लेबाजों को सलाह दी है कि आप अपना खेल खेलें। दबाव के साथ आप विकेट खोते हो। इसलिए यह अपने प्लान को लेकर स्पष्ट रहने की बात है। साथ ही उसे लागू करने की हिम्मत और अपने तरीके से खेलने की भी बात है। पेन ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों पर आक्रमण करेंगे मसलन मोहम्मद सिराज और जो भी उमेश यादव के स्थान पर आता है (नवदीप सैनी)। साथ ही कोशिश करेंगे कि जसप्रीत बुमराह और अश्विन को थका दें। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि बुमराह और अश्विन ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकें और हम भारतीयों के खिलाफ काफी सारे रन बनाएं, लेकिन हमने देखा है कि भारतीय बल्लेबाजी में काफी गहराई है, यही बात उनके गेंदबाजी आक्रमण पर भी लागू होती है। हमने उन्हें अच्छा करते हुए देखा है।