चंडीगढ़। khelo India Youth Games 2021: हरियाणा में 4-13 जून तक खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को मेजबानी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। सीएम ने कहा कि खेलों में हरियाणा का योगदान देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन विश्व स्तर पर और सुधार की आवश्यकता है।
मनोहर लाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खेलो इंडिया की ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि होंगे।कुछ इवेंट पंचकूला के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, शाहबाद और अंबाला में भी होंगे। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने व खाने के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं।