Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

खोदाई के दौरान निकला 20 किलो खजाना, लूटने के लिए मची भगदड़


ग्रेटर नोएडा।  मिट्टी में खोदाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद धातु के सिक्के और गहने मिलने की सूचना पर बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम दनकौर के राजपुर कला गांव पहुंची।

ग्रेटर नोएडा में दनकौर के राजपुर कलां गांव में खोदाई के दौरान मिले सफेद धातु के सिक्कों और गहनों की खबर से पुरातत्व विभाग की टीम हरकत में आ गई है। टीम ने ग्रामीणों से 44 सिक्के जब्त किए हैं जबकि चर्चा है कि मिट्टी के नीचे से करीब 18-20 किलो वजन के सिक्के और गहने मिले हैं। पुरातत्व विभाग सिक्कों की जांच कर रहा है।

विभाग की टीम ग्रामीणों से सफेद धातु के महज 44 सिक्के ही जब्त कर पाई, जबकि गांव में चर्चा थी कि मिट्टी के नीचे से करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले हैं। जब्त सिक्कों को पुरातत्व विभाग की टीम जब्त कर अपने साथ ले गई है।