बलिया

खोया रुपया पुलिसने कराया वापस


बिल्थरारोड (बलिया)। पर्स से रुपये गिरने से बेखबर किरण सिंह पुत्री बृजभान सिंह निवासी खटंगी बंशीबाजार थाना सिकन्दरपुर को पुलिस चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह ने अपनी हिकमत अमली के कारण पता लगाकर १९०० रुपये वापस कराया। पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि किरण सिंह बिल्थरारोड से कुछ खरीददारी करने के बाद अपने घर वापस जा रही थी तब तक चौकिया मोड़ पहुंचने पर उन्हें अपनी पर्स में रखे रुपये की आवश्यकता लगी। जब पर्स खुला तो उसमें रखा १९०० रुपया गायब मिला। उनके द्वारा तत्काल पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया। हकीकत जानने के बाद स्वयं चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ निकल पड़े। जांच व परख के दौरान एक दुकान पर किरण सिंह ने कुछ सब्जियां आदि खरीदी थी और वहीं पर किरण सिंह का उन्नीस सौ रुपया नगद किसी तरह पर्स से गिर गया था। बिल्थरारोड कस्बे से चौकिया मोड़ तक किरण सिंह चली गई तब उन्हें अपबे गायब रुपये के बारे में पता चला था। शिकायत पर तत्काल प्रभारी पुलिस चौकी सीयर पुलिस बल के साथ उक्त महिला को लेकर उस दुकान पर पहुंचे जहां से वे सब्जी खरीदी थी। आस-पास के दुकानदारों सहित उक्त दुकानदार से पूछ-ताछ करने पर पता चला कि वहीं लेन देन के दौरान उसी दुकान के पास गिर गया था। उस दुकानदार से महिला को उन्नीस सौ रुपया नकद वापस कराया गया।