News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

‘गंदी बात’ पर बुरे फंसे नीतीश कुमार, महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को थमाया नोटिस


पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘गंदी बात’ वाले अपने बयान पर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। उनके माफी मांगने के बाद भी बवाल नहीं थमा है। इधर, अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में नोटिस थमा दिया है। आयोग ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

यह है महिला आयोग का पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है।