News TOP STORIES नयी दिल्ली

गुजरात निकाय चुनाव: BJP की बढ़त के बीच BSP ने खोला खाता, 3 उम्मीदवार जीते


नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में वड़ोदरा सहित 6 नगर निगमों में हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी। इसके मद्देनजर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

  • अहमदाबाद के बहेरामपुरा में कांग्रेस जीती, यहां AIMIM थी आगे
  • गुजरात नगर निकाय चुनाव रिजल्टः जामनगर में BSP के 3 उम्मीदवार जीते
  • सूरत नगर निकाय चुनाव रिजल्टः 40 सीटों पर बीजेपी आगे, 18 सीटों पर AAP कर रही लीड
  • शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 58 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।
  • भावनगर के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त मिली
  • 575 सीटों पर मतदान के लिए लगभग 32,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
  • अहमदाबाद के असरवा और गोटा में बीजेपी पैनल शुरुआती रुझान में आगे
  • अहमदाबाद के दानीलिमडा में कांग्रेस को बढ़त
  • मतणगना स्थल के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए घेरे भी बनाए गए हैं।
  • सूरत में एक काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीरें।
  • वडोदरा में बीजेपी दस सीटों पर आगे
  • वडोदरा के एक मतगणना स्थल में जारी काउंटिंग
  • वडोदरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस में हो रही है वोटों की गिनती
  • अहमदाबाद में निकाय चुनाव की काउंटिग के लिए मतगणना स्थल के बाहर जुटी भीड़। सेंटर के अंदर जाने वालों के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग। 9 बजे से शुरू होगी वोटिंग
  • वडोदरा स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
  • गुजरात के 6 निकायों के 144 वॉर्ड में 575 सीटों पर चुनाव के आने हैं नतीजे
  • सुबह 9 बजे काउंटिंग के लिए ईवीएम खोले जाएंगे
  • गुजरात निकाय चुनाव: सुबह 8 बजे से काउंटिंग के लिए खोले जाएंगे EVM

46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट
बता दें कि अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।