Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात: सुप्रीम कोर्ट ने 5,000 झुग्गियों को गिराए जाने पर रोक लगाई,


  • गांधीनगर। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में हजारों झुग्गियों को गिराए जाने पर रोक लगाई है। यहां रूपाणी सरकार एक इलाके की लगभग 5,000 झुग्गियों को गिराए जाने की तैयारी में थी। सरकार के आदेश के खिलाफ इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए फौरन झुग्गियों के विध्वंस पर रोक लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए कल तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। अब कोर्ट में इस मामले पर कल सुनवाई हो सकती है। कोर्ट ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार आज रात तक उक्त झुग्गियों को गिराने वाली थी। हालांकि, वकीलों द्वारा सूचित किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इनके विध्वंस पर रोक लगा दी। कोर्ट द्वारा विध्वंस पर रोक लगाए जाने के उपरांत एक वकील ने कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात में एक स्थान पर लगभग 5,000 झुग्गियों को गिराए जाने के सरकारी फैसले पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह यथास्थिति बनाए रखे।