जौनपुर

गुटका थूकते समय ट्रेनसे गिरा युवक, मौत


  • मुंबईसे कमाकर गाजीपुर अपने घर जा रहा था मृतक
    जंघई। मुंबई से कमाकर घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन में गुटका थूकने के दौरान गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे लाइन के आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने युवक को ट्रेन से गिरते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    शनिवार को जंघई-प्रयागराज रेलवे लाइन पर मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी भोगीपुर पाल बस्ती के समीप चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया। मुंबई से गोरखपुर जा रही 15017 काशी एक्सप्रेस ट्रेन की क्च१ कोच में 7 नम्बर बर्थ पर यात्रा कर रहे युवक के गिरने पर खेतों में काम कर रहे लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने जंघई पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर दीवान अंगद यादव हीरामणि दूबे के साथ मौके पर पहुंच रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक के शव को कब्जे में लेकर आधार कार्ड से शव की शिनाख्त करते हुए मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि युवक मुंबई से कमाकर घर वापस लौट रहा था। सहयात्रियों के अनुसार मृतक गुटखा खाकर बार-बार दरवाजे पर थूंकने जा रहा था। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद अहमद अली निवासी शाहपुर थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दरवाजे पर खड़े होने पर संतुलन बिगडऩे से युवक गिर गया होगा जहां पर उसकी मौत हो गई।