News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब

गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी की बैठक, सीएम अमरिंदर सिंह ने रखी ये मांग


नई दिल्ली। सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेगबहादुर जी की 400वीं जयंती (प्रकाश पर्व) मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक की अध्यक्षता की। कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह सहित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा भी शामिल हुए। मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा, ‘बीती चार शताब्दियों में भारत का कोई भी कालखंड, कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों! नवम गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पूरे देश में 400वें प्रकाश पर्व पर साल भर आयोजन होने चाहिए और हमें विश्व में भी अधिकतम लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। सिख परंपरा से जुड़े तीर्थ स्थान और श्रद्धा स्थल इन गतिविधियों को और ऊर्जा देंगे। इस पूरे आयोजन में हमें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षा के साथ ही समूची गुरु परंपरा को भी विश्व तक लेकर जाना चाहिए। गुरु तेग बहादुर जी की जयंती मनाना राष्ट्रीय कर्तव्य है। हमें इसमें योगदान देने में सक्षम होने के लिए खुद को धन्य मानना चाहिए। मुझे खुशी है कि हम सभी नागरिकों के साथ मिलकर अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।’

बैठक में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण अवसर के शानदान आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पीएम मोदी से सिखों के नौवें गुरु की 400वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रस्तावित योजनाओं के लिए 937 करोड़ रुपए मंजूर करने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से श्री आनंदपुर साहिब को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की भी मांग की।आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 24 अक्टूबर, 2020 को एचएलसी का गठन करते हुए गुरु तेग बहादुर जी की जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम से मनाने के फैसला किया किया था। एचएलसी का अध्यक्ष पीएम मोदी को बनाया गया था, इसमें 70 अन्य सदस्य भी हैं।