पटना

गोपालगंज: पूर्व विधायक ने मास्क, सैनिटाइजर तथा दवाइयां जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को किया सुपुर्द


गोपालगंज (बैकुण्ठपुर)। बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने आज जिला पदाधिकारी गोपालगंज एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को उनके कार्यालय में मिलकर कोरोना काल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 35 ऑक्सीमीटर, 5 आक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला रेगुलेटर, 500 सर्जिकल मास्क, 50 एन-90 मास्क, 300 पिस सेनेटाइजर का बोतल, 10 भेपोलाइजर मशीन, 2 वीपी मशीन, 100 ग्लव्स, और कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां दोनों पदाधिकारी को सौंपा।

उक्त सामग्री सौंपने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि जिले के कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए वह हर संभव सहायता करते रहेगें, साथ ही कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों का प्रतिदिन फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड पीड़ित मरीजों के इलाज में यदि आवश्यकता पड़ी तो वो और भी सहयोग करेगें। उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों से भी कोरोना काल में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया। इसके पूर्व भी इन्होंने अपने एक माह का पेंशन जिला प्रशासन को सहायतार्थ सौंपा था।