Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय

गोरखपुर में आज बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा


  • गोरखपुर, । BJP National President JP Nadda: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ अध्यक्षों में जोश भरने और उन्हें जीत का मंत्र देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गोरखपुर आ रहे हैं। चंपा देवी पार्क में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों का चुनावी दृष्टि से मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।
यह सम्मेलन पार्टी की बूथ जीता तो चुनाव जीता रणनीति के तहत अयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिलता रहा है। सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद, विधायक, क्षेत्र और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 44 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इस बार के चुनाव में भाजपा कम से कम 55 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी, उसमें फिर जीत हासिल करने के साथ-साथ जीत में मतों का अंतर बढ़ाने की रणनीति भी सम्मेलन में तैयार की जाएगी।

वनटांगियों से संवाद करने रजही जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वनटांगिया गांव रामगढ़ रजही जाएंगे। वहां वह वनटांगिया परिवारों से संवाद करेंगे। वहां के बूथ अध्यक्ष बलराम राजभर के आवास पर जाने का भी उनका कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संवाद कार्यक्रम में एक हजार वनटांगिया शामिल होंगे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में वह वनटागियां बस्ती में हुए विकास कार्यों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे।