- मंगलवार को इंटरेशनल मार्केट में गोल्ड की कमजोरी और महंगाई के दबाव की वजह से गोल्ड में उछाल दर्ज की गई. महंगाई से हेजिंग के लिए गोल्ड में खरीदारी बढ़ रही है और इससे इसके दाम बढ़ रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है और गोल्ड के दाम यहां भी चढ़ते दिख रहे हैं.इंटरनेशनल मार्केट में निवेशक अभी बुधवार को होने वाले फेडरल रिजर्व की मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसकी मौद्रिक नीति के बारे में कोई स्पष्ट संकेत मिल सके. इससे गोल्ड के प्रति निवेशकों का रुख तय हो सकेगा.
फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी
भारत में गोल्ड इंटरनेशनल मार्केट के रुझान के आधार पर चढ़ता जा रहा है. हालांकि ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी आई है. हालांकि मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड मामूली 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 48,441 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में 676 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 74 हजार रुपये प्रति किलो पर बिका.