चंदौली

चंदौली – नगर में फागिंग व मच्छरोधी दवा छिड़काव की मांग


मुगलसराय। नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डोंमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जबकि नगरपालिका सभी वार्डाें में फागिंग कराने का दावा करती है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मच्छरों के रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपाय व दवाओं के छिड़काव को लेकर केवल कोरम पूर्ति करने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है। मच्छरों के दिन में भी लगातार काट लेने से बड़े – बड़े चिकत्ते पड़ जा रहे है। मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से ग्रस्त होकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कहां – कहां मच्छरदानी लगाया जाय। वार्ड व नगर की समस्या को ध्यान मे रखते हुए सभासद बृजेश गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपते हुए फागिंग व सफाई कराने की मांग की है। लोगों का कहना है िक यदि समय से मच्छरों के रोकथाम के लिए मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव, फागिंग आदि करा दिया जाय तो काफी हद डेंगू, मलेरिया, आदि तक मच्छर जनित बिमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण के बाबत अधिशासी अधिकारी से पूछे जाने पर कहा कि सोमवार से नगर के सभी वार्डों में फागिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव वृहद स्तर पर किया जायेगा।