चंदौली

चंदौली:डेंगू फैलने से लोगों की बढ़ी चिंता


मुगलसराय। डेंगू फैलने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से हो रही थी। लेकिन इस बार भी समय से नियंत्रण के लिए कारगर कदम न उठाये जाने पर कई लोगों के चपेट में आने की सूचना मिल रही है। यहां तक की पालिका के ईओ के भी जद में आने की चर्चा है। हालांकि ईओ से सम्पर्क करने पर उनसे बात नहीं हो पायी। नगर के कैथापुर में एक महिला की डेंगू के चलते वाराणसी में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है। मच्छरों के प्रकोप के कारण लोगों में भय व्याप्त है। इस बाबत नगर पालिका सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नगर में फॉगिंग किए जाने के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। इसके प्रमुख कारण नियमित रुप से नालियों की सफाई न होना व जगह.जगह कूड़े के अंबार लगे हुए बताये जा रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुुसार नगर पालिका क्षेत्र में अब तक कुल 20 लोग डेंगू के संभावित मरीजों की सूची में शामिल हो चुके हैं। इसका कारण लोग देर से डेंगू व मच्छरों के प्रकोप रोकने के लिए कदम उठाये जाने को बता रहे है। लोगों का कहना है कि धरातल पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फांगिंग कराई जाय तभी नियंत्रण सम्भव है। रेलवे कालोनियों में भी वृहद स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फांगिंग की आवश्यकता है।