चंदौली। खुद के मौलिक अधिकारों को जानें खुद के अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहें, हर व्यक्ति का अपना अस्तित्व होता है। यह बातें विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नवहीं स्थित एक निजी विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि अनिल कुमार पराशर नि0 ज्वाइंट रजिस्टार ला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मानव अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि कर्नल विनय कुमार ब्याला ने भी अपने अनुभव को साझा किया मानव अधिकारों के बारे में लोगों को बताया गया। मानवाधिकार सीडब्लूए के चेयरमैन योगेंद्र सिंह योगी ने समानता, स्वतंत्रता मानवाधिकारों से जुडी कुछ घटनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि आए दिन थाना पुलिस चौकी में महिलाओं के अपशब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। कार्यक्रम के अंत मे आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सीओ सदर रामवीर सिंह, रीना सिंह जिलाध्यक्ष सोनभद्र मानवाधिकार आयोग, सोनम, आनंद तिवारी, आकाश तिवारी, अमित गुप्ता, सुरेश चंद्र, महेश, संजय, शमसेर, संतोष, अभिषेक, अरविंद, दिलीप, धर्मेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे संचालन संतोष कुमार पांडे द्वारा किया गया।
Related Articles
लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव
Post Views: 707 मुगलसराय कार्यालय के अनुसार लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबंधक एवं प्राचार्य के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माँ के चित्र व लालबहादुर शास्त्री एवं पं पारसनाथ तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत झंडोत्तोलन […]
चंदौली। सीएम आगमन को लेकर मंडलायुक्त, आईजी ने किया दौरा
Post Views: 683 सैयदराजा। मुख्यमंत्री के 6 अक्टूबर के संभावित दौरे को देखते हुए सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी एसके भगत ने हेलिपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोर शोर से […]
चंदौली।प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे नौ पीठासीन व मतदानकर्मी
Post Views: 548 चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को मतदान से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। मतदान से संबंधित समस्त प्रपत्रों, लिफाफों व अभिलेखों को समय से […]