चंदौली

चंदौली।बरसात होते ही जल भराव की उत्पन्न हुई समस्या


मुगलसराय। गुरुवार की शाम हुई बरसात पुन: शुक्रवार की दोपहर भी हुई। इससे निश्चित ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन सफाई के अभाव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिससे लोगों को घरों से निकलने में असुविधा हुई। बरसात होने पर जल जमाव की समस्या से जीटी रोड के किनारे बने फुटपाथ पर भी चलने को लेकर हुई। जबकि गत दिनों सूबे के मुखिया के आये बयान में उन्होंने जल निकासी में आने वाले अवरोध को हटाने का निर्देश दिया था। ऐसे में जिम्मेदारों का मुखिया के निर्देश का कितना पालन कराया गया यह रोड पर चलते हुए लोग देख सकते है। विभिन्न क्षेत्रो के महालों व मार्गो पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है यदि रेलवे की बात की जाय तो रेलवे के स्टेशन कालोनी, यूरोपियन कालोनी, हापड़ कालोनी, सेंट्रल कालोनी सहित अन्य कालोनियों में नालों पर मानक के अनुरुप निर्माण न होना व ध्वस्त पुलियों का जीर्णोद्वार न होना जल जमाव का एक प्रमुख कारण है। वही जल निकासी के लिए रेलवे कालोनियों से निकलने वाले नालों के किनारे कब्जा व कूड़ा करकट के समस्या को ईओ से अवगत कराने पर उन्होंने कहा कि समस्या से रेल अवगत कराये आपसी समन्वय से निराकरण करा दिया जायेगा।