चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों और स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आपरेशन कक्ष, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आई०सी०टी०सी सेंटर, डाट्स विभाग सहित विभिन्न वार्डों व निर्माणाधीन कार्यो का गहनता से निरीक्षण किया। सुबह 9.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले पंजीकरण कक्ष में पंजीकरण रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति देखी जो संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें व मरीजों की समस्याओं को देखें। ड्यूटी के निर्धारित समय तक कार्य करें अनावश्क कहीं भी बाहर नहीं रहें। मरीजों को पूरी तरह से चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले। किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। नि:शुल्क दवा यदि न हो तो जन औषधि केंद्र से ही दवाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। मरीजों को मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ वैक्सिनेशन में बेहतर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में टाइलिंग, साफ.सफाई का कार्य कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये। अस्पताल परिसर में नव निर्मित आशा घर की जांच कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी छोटी-छोटी कमियां रह गई हैं। कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने अस्पताल परिसर में 20 बेड का निर्माणाधीन कोविड सेंटर का निरीक्षण कर वहां प्रयोग की जा रही ईंटए सीमेंटए बालू व लेंटर सहित टेक्निकल कार्यो की जानकारी ली।
Related Articles
डम्फरसे टकराकर बाइक सवारकी मौत
Post Views: 494 चंदौली। थाना क्षेत्र फत्तेह प्रतापपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक बाईक मे डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों घायलो को 102 नम्बर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां दोनों लोग की हालत गंभीर […]
चंदौली – नगर में फागिंग व मच्छरोधी दवा छिड़काव की मांग
Post Views: 424 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डोंमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जबकि नगरपालिका सभी वार्डाें में फागिंग कराने का दावा करती है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मच्छरों के रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपाय व दवाओं के छिड़काव को लेकर केवल कोरम पूर्ति करने से […]
चंदौली। केन्द्रीय मंत्री ने किया निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण
Post Views: 637 चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा० महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तदुपरांत मुख्यालय पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार नौबतपुर में बन रहे मेडिकल […]