अलीनगर। एक ओर महिला थाना जहां डेढ़ दशक से अलीनगर थाना परिसर में टीन शेड में चल रहा है। वही दूसरी ओर करोड़ों की लागत से बनकर तैयार महिला थाना धन अभाव के कारण लगभग सात-आठ सालों से धूल फांक रहा है। अलीनगर सकलडीहा मोड़ के पास सीओ आफिस परिसर में करोडो़ रुपये की लागत से महिला थाना बना हुआ जिसमें महिला थाना के साथ आवासीय व्यवस्था भी है। लेकिन निर्माणाधीन महिला थाने में वायरिंग, फर्श मरम्मत व रंगरोगन व खिड़की दरवाजे अभी तक नहीं लगाये गये हैं जिसका कारण धन अभाव बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अलीनगर थाने में लगभग डेढ़ दशक ने एक टीनशेड में महिला थाना संचालित है। जहां पर फरियादों को उठने बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब किसी पारिवारिक विवाद का मामला महिला थाने में जाता है तो रुम इतना छोटा है कि उसमें सभी को बैठने की जगह ही नहीं रहती है। सुनवाई के दौरान मुख्य लोगों को छोड़कर सभी को बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही कई तरह की परेशानियों का सामना फरियादियों व महिला आरक्षियों को भी करना पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए सकलडीहा रोड स्थित खाली पड़ी जमीन में महिला थाना निर्माण का निर्णय लिया गया। भवन तो बिना रुकावट के एक ही बार में बनकर तैयार हो गया। लेकिन जहां कम बजट की बात आयी तो धन का अभाव हो गया। जिसको लेकर लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर यह भवन किस लिये बना है और अभी तक अधूरा क्यों पड़ा है। महिला दरोगा व आरक्षी आवासीय व्यवस्था न होने का विरोध भले ही नहीं कर रही है। लेकिन कही न कही आवास की व्यवस्था न होने से उनमें भी नाराजगी देखी जाती है। यह भवन कब चमकता है और कब फरियादियों की शिकायतों से गूंजता है या ऐसे ही खण्डहर में तब्दील हो जायेगा। यह देखने वाली बात होगी।
Related Articles
चंदौली । रेल है देश की सम्पत्ति:पंजीयार
Post Views: 732 मुगलसराय। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) ने रेलवे में संपत्ति के मुद्रीकरण के केन्द्र सरकार के फैसले पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए रेल कर्मचारियों से १३ से १८ तक विरोध सप्ताह मनाते हुए निरंतर संघर्ष शुरू करने और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और रैलियां आयोजित करने का आह्वान किया है। […]
चंदौली। प्रशिक्षण: पहले दिन १०५ मास्टर टे्रनरों ने ली ट्रेनिंग
Post Views: 550 चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 105 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद चंदौली की चार विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को […]
चंदौली। पीएम के सुरक्षा चूक को लेकर फूंका पुतला
Post Views: 544 सकलडीहा। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा में चूक को लेकर देश के लोगों में आक्रोश है। गुरूवार को भाजपा नेता कृष्णानंद पांडेय के नेतृत्व में सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की भाजपा […]