चंदौली

चंदौली। किसानों को मुआवजा दे सरकार: अंजनी


धानापुर। समाजवादी चिंतक सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह किसान नेता मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव के साथ किसानों की पुकार पर मुरलीपुर बीरासराय पहुँचे जहाँ पर अगहर बीर नदी में पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। अंजनी सिंह ने पीडि़त किसानों के मुद्दे पर जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग एवं भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने एवं शोषण करने का आरोप लगाया है। श्री सिंह ने कहा कि कोइ भी निर्माण बिना किसानों की अनुमति के किसानों के जमीन में नहीं होना चाहिए अगर निर्माण निहायत ही जरूरी हो तो किसानों की ली जानें वाली जमीन के बदले किसानों को शहरी क्षेत्र के अनुरूप उसका उचित मुआवजा दिया जाय भाजपा सरकार अंग्रेजी शासन की तरह किसानों के शोषण पर आमादा है। मुरलीपुर अगहर बीर नदी पर निर्माणाधीन पुलिया से जोड़कर बनाई जा रही सड़क को किसानों की बिना अनुमति लिए बिना मुआवजा दिए खेत में बीचो बीच सड़क फेंकवा दिया गया है जिससे किसानों की जोत जमीन आजीविका जा रही है। सह खाते के हिस्सेदार किसानों कन्हैया बिंद ने जब ठीकेदार संजीव मिश्रा से आपत्ति उठाई तो ठीकेदार ने कहा विधायक का आदेश है। दु:खी किसान एसडीएम सकलडीहा को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया जिस पर एसडीएम ने कोइ सुनवाई कार्यवाही नहीं किया।