चंदौली

चंदौली। क्रांतिकारी शिवमंगल को शौर्य दिवस पर अर्पित की श्रद्घांजलि


धानापुर। क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में अगस्त क्रांति धानापुर थाना कांड के नायक रहे शिवमंगल यादव को शौर्य दिवस मनाकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों ने याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने तिरंगा फहराकर शिवमंगल यादव को माल्यार्पण कर नमन किया। अंजनी सिंह ने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राण गंवाने वाले अंगेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने वाले सभी स्वतंत्रता आंदोलनकारी पूर्वजों का हम भारत के सभी जाति धर्म के नागरिकों पर बहुत बड़ा कर्ज है अगर आज हम सब एक झंडे के नीचे एक संविधान के तहत एक राष्ट्र में रह रहे हैं सब इन्हीं महान आत्माओं अमर शहीदों की देन है हम सबको दादा शिवमंगल यादव जी के कर्मो से सीख लेते हुवे आगे बढऩे की जरूरत है। दादा और उनके सभी साथियों ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे अपने आजादी के लिए बगावत किया हमें भी अपने हक अपने सम्मान की आजादी को लेकर आपसी भाईचारे सामाजिक सौहार्द राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा के लिए समाज में जाति धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाले सामाजिक भाईचारे राष्ट्रीय बंधुत्व का कत्ल करने वाले नफरतवादी ताकतों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप में एकजुटता से बगावत करने की जरूरत है। इस अवसर पर मुसाफिर यादव, सलगू यादव, बलवंत यादव, एडवोकेट विजयी एडवोकेट उदय राय, पंचम यादव, लालचंद यादव, कविलाश यादव, रविंद्र यादव, सियाराम यादव, कैप्टन साहब, सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, राजनाथ गोंड़ सहित अन्य सम्मानित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।