इलिया। सहकारी समिति खरौझा पर यूरिया खाद आने की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठंड की परवाह किए बगैर किसान सुबह 8 बजे ही समिति पर आकर लाइन में लग गए। 3 घंटे बाद भी किसानों को खाद न मिलने पर हो.हल्ला मचने लगा। सूचना के 2 घंटे बाद पुलिस समिति पर पहुंची और धक्का.मुक्की खा रहे किसानों को लाइन लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। इस दौरान भीड़ में बिना मास्क के कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जाती रही। इन दिनों गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद की मांग तेज हो गई है। समिति पर मांग के अनुरूप खाद की उपलब्धता न होने के कारण बाजारों में उर्वरक की दुकानों पर यूरिया की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है। किसान 268 बोरी की जगह 500 बोरी तक खुले बाजारों में यूरिया को खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी बीच समिति पर मंगलवार की सुबह यूरिया आने की सूचना मिलते ही किसान भारी संख्या में उमड़ पड़े। देखते ही देखते समिति पर भारी भीड़ जुट गईए लोग लाइन में खड़े होकर खाद लेने के लिए अपनी अपनी बारी का प्रतीक्षा करने लगे। लेकिन दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यालय द्वारा आईडी न मिलने के कारण खाद का वितरण शुरू नहीं हो पाया। जिससे किसान हो हल्ला मचाने लगे।