Uncategorized

चंदौली। चौपाल लगाकर महिलाओं की सुनी समस्या


शहाबगंज। मिशन शक्ति के तहत ब्लाक सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य ने चौपाल लगाकर जनसुनवाई किया। इस दौरान महिलाओं के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दिया। उन्होंने कहां कि किसी बालिका या महिला के खिलाफ शोषण कर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इसके लिए प्रत्येक थाने पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना किया।जहां महिलाएं अपनी समस्याओं को असानी पूर्वक बता सकती है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत पीडि़त महिला को मदद पहुचायी जायेगी। योगी सरकार महिलाओं के साथ होने वाले घटनाओं में तत्काल कार्यवाही कर रही है। इस दौरान रामपुर चमरही की विधवा महिला संजू देवी जमीन विवाद सम्बंधी प्रार्थना पत्र, कलानी गांव की सुनिता तिवारी ने विजली विभाग और इलिया की कलावती देवी ने भी प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्र, मनरेगा उपायुक्त व प्रभारी बीडीओ धर्मजीत सिंह, सीओ प्रीति त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह उर्फ बंटी सिंह, अपन मुख्य चिकित्साधिकारी नीलम ओझा, इन्द्रावती यादव, आशिष कुमार वर्मा, पीसी यादव, उपेन्द्र पाण्डेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।