चंदौली। श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। जेल में निरूध्द महिला बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जाना तथा उनके साथ रह रहे बच्चों के शिक्षा की भी जानकारी ली। जेल अस्पताल में बन्दियों के ईलाज तथा दवाईयों का भी निरीक्षण किया साथ ही बंदियों को फ्री लीगल एडवाईजरी के बारे मेंजानकारियां दी। उन्होने अपर जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराए। ताकि ऐसे लोगो को कानूनी सहायता दी जा सके और कहा कि कोविड एवं डेंगू मलेरिया को देखतेहुए जेल में साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जाय।