धानापुर। सिद्धपीठ धाम खड़ान में बसगावा कवई निवासी विक्रमा राम की कन्या और जिउत राम के लड़के की शादी सम्पन्न हुई। वर सूरज राम और वधू सुमन खुशी पूर्वक सदा सदा के लिए विवाह के बंधन में बंधकर एक हो गए। वर वधू दोनों पक्षों के गार्जियन खुशीपुर्वक अपने बच्चों को आशीर्वाद दिया। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कन्यादान का रश्म निभाकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। अंजनी सिंह ने खड़ान में बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के तपोभूमि समाधि पर हर साल पाँच गरीब कन्याओं का दहेज रहित शादी कराने का वर्षों पूर्व एलान किया था जिसमें अपनी शक्ति अनुरूप गरीब बेटियों को विदाई देकर विवाह कराया जाता है। तबसे वहाँ शादी की परंपरा चल रही है। दूर दूर से लोग धाम पर आकर बाबा के प्रांगण में शादी करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। इस शादी से समाज को एक संदेश देने का काम किया गया है। इस अवसर पर बसगावा प्रधान संजय यादव, रामबिलाश खरवार, रणधीर कुमार, महेश राम, शमशेर पूर्व बीडीसी सीताराम, जयभान पांडये सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।