चहनियां। भाजपा सरकार द्वारा आये दिन गढ्ढा मुक्त सड़क किये जाने का दावा हवा हवाई साबित होता दिख रहा है। तिरगांवा चन्दौली वाया चहनियां सकलडीहा सहित चहनियां के ऐसे दर्जनों मार्ग है जो गढ्ढे में तब्दील हो गई है। लक्ष्मनगढ़ से रामगढ वाया रईया मुख्य मार्ग जो क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा कीनाराम मठ को जाता है भी उसी में से एक सड़क है। बाबा कीनाराम मठ रामगढ को जाने वाली लक्ष्मनगढ़ से रामगढ़ वाया रईया मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह तालाब में तब्दील हो गई है। जिससे लोगो को यह पता ही नही चल पा रहा है कि सड़क में गढ्ढे है कि गढ्ढे में ही सड़क है। सड़क पर बने गढ्ढे आधा फीट से एक फीट तक गहरे है जो बारिश से भरकर एकदम बराबर हो जा रहे है। जिससे राहगीरों को गढ्ढे का पता ही नही चल पाता है और लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो जा रहे है। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव आगामी सितम्बर माह में सांकेतिक रूप से मनाया जाना प्रस्तावित है। ऐसे कार्यक्रमों में दूर दराज से हजारों की तादाद में भक्तों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसे में उक्त सड़क का यह रूप जिसमें लक्ष्मनगढ़ गांव में सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है कहीं श्रद्धालुओं के जी का जंजाल न बन जाए। सड़कों की दयनीय हालत अब बद से बदतर होती जा रही है लेकिन सत्तारूढ भाजपा के नेताओं व अधिकारियों की नजर इस समस्या पर न पडऩा लोगों के लिए चिन्तनीय हो गया है।