सकलडीहा। विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने 20 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौपते हुए स्वीकृति पत्र दिया। वही अपने आशियाने की चाबी पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए गरीबो, किसानों, मजदूरों को लाभ पहुचाने का कार्य किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबके प्रयास की नीति पर चल रही है। कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृत पत्र सौंपा गया। वही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने अमावल व संघती गांव पहुँचकर आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों में चाबी सौपी। इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, जयप्रकाश चौहान, विजय गुप्ता, विजय शंकर अकेला, मंजू सेठ, गुलाब मौर्या, संजय यादव, अनिल चौहान, बलवंत चौहान, सौरभ सिंह, शिवम सिंह, मोनू पाण्डेय, संगीता देवी, मंजू देवी सहित अन्य लोग रहे।