चहनियां। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली द्वारा चहनियां स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में शनिवार को नारी शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पायल राय एवं मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा तहसीलदार डाक्टर बन्दना मिश्रा व संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रवासी कार्यकर्ता पायल राय ने संगठन में छात्राओं की भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी दी और छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दी। वहीं तहसीलदार डाक्टर वंदना मिश्रा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़कर समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर नेतृत्व करने वाली हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंडवारी गु्रप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नारी घर गृहस्थी संभालने के साथ साथ देश मे अपना परचम लहरा रही है। आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम की है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष सिंह कैलाशी, विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी, डॉ0 सीमा सिंह, अमरजीत यादव, अवनीश गुप्ता, अनुज पटेल, डॉ0 अशोक सिंह, डॉ सलीम सिद्दीकी, उमेश यादव, योगेन्द्र मिश्र, रूद्र पाठक, सौरभेन्दु, कुन्दन सिंह, आशीष मिश्रा, मंजुली सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।