चंदौली

चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवीन परिसर में फहराया गया झंडा


चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा एस एम दूबे द्वारा झंडा फहराया गयाए इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध आयोजन किया गया । गणतंत्र दिवस समारोह में प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सदस्य पी एन सिंह, प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र, प्रो योगेन्द्र ओझा, प्रो संजय पाण्डेय, प्रो राजीव कुमार, प्रो अरुण, प्रो अमित राय, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, डा भावना, डा कामेश, डा विजयलक्ष्मी, डा ब्रजेश, डा० विनोद, डा अमितेश, डा विवेक, डा हर्षवर्धन, राहुल, रंजीत, रणजीत, सुनील, सुरेंद्र आदि के साथ एन सी सी के छात्र सैनिक के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।