चंदौली

चंदौली। शूटिंग रेंज के लिए ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने भूमि का किया चिन्हांकन


चकिया। स्थानीय क्षेत्र के गनेशपुर गांव स्थित 5 एकड़ भूमि में शूटिंग रेंज बनाने की योजना को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को भूमि का अवलोकन किया। पिछले माह यूपी राइफल एसोसिएशन व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन ने सरकार को पत्रक सौपते हुए तहसील स्तर पर शूटिंग रेंज बनाने जाने की मांग की । शासन के निर्देश पर राजस्व कर्मियों की टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गनेशपुर गांव पहुंचे। गांव स्थित लगभग 5 एकड़ सरकारी भूमि पर शूटिंग रेंज बनाने के लिए उपयुक्त बताते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। शूटिंग रेंज बनाए जाने को हरी झंडी दिखाते हुए शासन ने पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से तहसील प्रशासन को भेजा था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राजस्व कर्मियों को लगाकर भूमि की तलाश कराई। बताया कि गनेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई है। इससे अति पिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन के साथ ही शूटिंग रेंज स्थापित होने से क्षेत्र का मान बढ़ेगा। साथ ही आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। क्षेत्र के युवाओं के लिए काफी उपयुक्त होगा।