मुगलसराय। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर नगर स्थित सुभाष पार्क में ग्रीन हाउस क्लब की ओर से 20 पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि श्री सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने क्रिसमस ट्री का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रीन हाउस क्लब के अध्यक्ष पवन तिवारी की अगुवाई में रविवार को संस्था के सदस्यों ने गुलमोहर, बेल, आंवला, कनैल और क्रिसमस क्रिकेट 20 पौधों को पार्क के विभिन्न हिस्सों में रोपा। मुख्य अतिथि सतीश जिंदल ने कहा कि ऑक्सीजन के स्रोत इन पौधों का रोपण कर ग्रीन हाउस क्लब ने पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले कई वर्षों से क्लब के सदस्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह के दौरान सुभाष पार्क में कई पुराने पेड़ों को काटकर फव्वारा का निर्माण किया गया है। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने चंधासी स्थित हर्बल गलियारा मार्ग पर पिछले दिनों क्लब के सदस्यों द्वारा लगाए गए ट्री गार्ड सहित पौधों को गैस पाइपलाइन बिछाई जाने के दौरान नष्ट किए जाने पर दुख व्यक्त किया। कार्यक्रम में बेचन केसरी, संजय जायसवाल, सतीश चंद पाठक, डा जैनुद्दीन, गुरदीप सिंह, अनूप कर्णवाल, वीरेंद्र सिंह, डा उमेश चंद्र, गोपाल कुमार, दिलीप जायसवाल, चंद्रकांत तिवारी उर्फ डब्बा, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।