चंदौली

चदौली।जिला पंचायत सदस्य ने गरीबों में बांटा वस्त्र


चहनियां। समाजसेविका भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने चहनियां कस्बा में रिक्शा चालकों, ट्राली चालकों कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों व अन्य गरीबों को होली के पर्व पर वस्त्र आदि वितरित किया। वस्त्र आदि पाकर लाभार्थी खुशी से फुले नही समाये। इस कार्य को करके एक तरफ भाजपा नेत्री ने हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का संदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ गरीबों को होली पर कपड़े देकर समाज मे एक अलख जगाया। इस दौरान शायरा बानो ने कहा कि गांव स्तर से शायरा बानो यूथ ब्रिग्रेड टीम का गठन किया जा रहा है। टीम के माध्यम से उस गांव के हर गरीब तक सरकारी योजनायें पहुंचायी जायेगी। निजी खर्च से भी गरीब बहन बेटी की शादी में मदद के साथ साथ बीमार, असहाय लोगों की मदद करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें खुशी का पैगाम देता है। होली का पर्व तो हमें धर्म जाति सम्प्रदाय से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे का सन्देश देने का एक सुनहरा अवसर देता है। इसे हमें जाया न करते हुए एक दूसरे के खुशी को बढाने के लिए आगे आना चाहिए और जरूरतमंद गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर उनके लिए भी त्यौहार का मतलब समझाने में सहायक बनना चाहिए। इस मौके पर सुनील ओझा, अशोक यादव,सुभाष यादव, रोहित मौर्य, फरीद, नसीम, कलीम एवं शायरा बानो यूथ ब्रिगेड की पूरी टीम मौजूद रही।