चंदौली

चंदौली। हर जरुरतमंद की सेवा ही हमारा मिशन


चहनियां। रामगढ में जिला पंचायत सदस्य चहनियां सेक्टर 1 सह भाजपा नेत्री शायरा बानो ने 55 जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित किया। कम्बल पाकर बुजुर्ग माताओं के चेहरे मुस्करा उठे और लोगों ने शायरा बानो के जनसेवा के कार्यों का बखान करते हुए आशीर्वाद दिया। कम्बल वितरित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सह भाजपा नेत्री शायरा बानो ने कहा कि हर जरूरत मंद की सेवा करना, उनको सहयोग पहुंचाना ही हमारा मिशन है। इस मिशन को पूरा करने के लिए हमारा तन मन धन और पूरा जीवन समर्पित है। उन्होंने कहा कि बीमारी की वजह से कम्बल वितरण कार्यक्रम में थोड़ी देर हो गई। लेकिन आज से यह मिशन अगले एक माह तक लगातार जारी रहेगा और इस दौरान 1000 कम्बल का वितरण करूंगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन स्तर पर जो योजनाएं लोगों के लिए लाभकारी हो उसको लोगों तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि लोग राजनैतिक विद्वेष वश चाहे जो आरोप प्रत्यारोप लगाये लेकिन मुझे मेरे जनसेवा के मिशन से भटका नही सकते है। इस दौरान प्रभु नारायण सिंह लल्ला, सुधीन्द्र पांडेय, विजय प्रताप सिंह, रामकृपाल सिंह, राजकुमार सिंह, मुलायम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।