सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को तहसील, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। जिसके लिये तहसील से लेकर ब्लॉक तक प्रमाण पत्र लेने के लिये उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर तहसील कर्मियों द्वारा मनमानी वसूली किया जा रहा है। इस दौरान लोग बगैर सोशल डिस्टेंस और मास्क के जुटे रहे। शासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढग़ से त्रिस्तरीय चुनाव कराने का सख्त निर्देश है। इसके बाद भी चुनाव से पूर्व कर्मचारियों की मनमानी को लेकर उम्मीदवारों में रोष बढऩे लगा है। तहसील से अदेय प्रमाण पत्र के लिये सुबह से शाम तक उम्मीदवारों की भीड़ जुट रही है। अदेय प्रमाण पत्र के लिये उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर अमीन से रिपोर्ट लगवाना पड़ रहा है। इसके बाद तहसील कार्यालय से अदेय प्रमाण पत्र लेना पड़ रहा है। उम्मीदवारों का आरोप है कि अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर मनमानी ढग़ से वसूली किया जा रहा है। अदेय प्रमाण पत्र वितरण के लिये न तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान दिया जा रहा है न तो मास्क लगाने के लिये बताया जा रहा है। इस बाबत तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने बताया कि अदेय प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखने का निर्देश है। इसके लिये अलग से काउंटर बनवाने का निर्देश दिया गया है।