चंदौली। आईजी परिक्षेत्र वाराणसी के सत्यनारायण द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था एवं नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान समस्त तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में आने वाले शस्त्रधारकों से असलहों को जमा कराने और अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने व संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि जनपदीय व प्रांतीय सीमा पर लगातार चेकिंग की जाए। विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त किया जाए। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने व शिकायत समस्या का समाधान अविलम्ब कराने का निर्देश दिया। कहा कि थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने, शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली चंदौली परिसर एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर त्रुटियों व कमियों को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि आप आम जनता में ऐसा व्यवहार बनाये कि लोग खुद ही पुलिस के कार्यो की सराहना करें। आपका सौम्य व्यवहार से आमजनता आप से जुड़ेगी और अपनी बातों को निर्भीकता के साथ रखेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिरूद्ध सिंह, रामवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।