चंदौली

चंदौली।आईजी ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण


चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शनिवार की शाम को आईजी के सत्यनारायण व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण किया। घाट पर अधिकारियों को छठ पूजा तक सुरक्षा ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वही गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल से घाट व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शनिवार की शाम को आईजी के सत्यनारायण व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घाट पर सुरक्षा ब्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। समिति के वालेंटियर को यहां घाट पर मौजूद रहने का निर्देश दिया । अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए आईजी ने कहा कि घाट पर किसी प्रकार की ब्यवस्था में कमी नही आनी चाहिए। घाट पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स, एनडीआरएफ, गोता खोर, एंटी रोमियो की तैनाती किया जाय। साफ सफाई लाइटिंग की ब्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। यदि व्यवस्थाओं में कमी पायी गयी तो कार्यवाही तय है। इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, राजेश साहनी, लेखपाल शिव प्यारे दुबे, जुगनू पासवान सहित बलुआ पुलिस व अन्य विभागों के कई कर्मी मौजूद थे।