मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद व लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए डा० जे साईं कुमार हैदराबाद ने कहा कि सरकार उद्यमिता विकास हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने देश भर के 710 जिलों में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना लागू कर रखी है। चंदौली जनपद के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने टमाटर को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि पीएम एफ एम इ के साइट पर जाकर डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन से अपने प्रोजेक्ट को सरकार से मिलने वाली सहायता की जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो उदयन ने कहा कि उद्यमिता कौशल व व्यक्तित्व विकास की तकनीक है। उद्यमिता एक प्रकार की कार्यविधि व भावना है। उन्होंने बताया कि उद्यम शील व्यक्ति को ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम का संचालन डा हेमन्त ने स्वागत कार्यक्रम संयोजिका डा गुलजबी ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो इशरत जहां ने किया। इस अवसर पर प्रो दयानिधि यादव, इन्द्रजीत, डा संदीप, डा पंकज, डा अश्विनी, डा विनोद, डा आशुतोष के साथ छात्र छात्राएँ आदि उपस्थित रहे।