मुगलसराय। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन व करखियाव औद्योगिक क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमियों की बैठक एसोसिएशन के सुन्दरपुर स्थित ओंकार भवन में संपन्न हुई। बैठक में करिखियाव औद्योगिक क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया व उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत.सम्मान किया गया। तत्पश्चात दोनों औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने इस कोरोना काल के समय में यूपीएसआईडीसी के द्वारा मेंटेनेंस चार्ज को 8 से बढ़ाकर 24 रुपये किए जाने का विरोध किया। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि एक ही कार्य के लिए दोहरा कर वसूला जा रहा है। एक तरफ तो मेंटेनेंस चार्ज यूपीएसआईडीसी ले रही है वहीं इसी कार्य हेतु जिला पंचायत भी कर वसूली कर रही है जो बेहद निंदनीय है और उद्यमियों के ऊपर दोहरा बोझ पड रहा है। एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से वेंटिलेटर पर पड़े प्रदेश के उद्यमियों के लिये यूपीसीड से प्रदेश के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को कम से कम तीन वर्षों के लिये मैंटेनेंस चार्ज को माफ कर देना चाहिए तभी प्रदेश के उद्यमियों को थोड़ी राहत मिल पाएगी। कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्ता व धन्यवाद परेश सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रेम प्रकाश कपूरए शांतिलाल जैन, राजेश अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल, संदीप तुलसियान, पवन सिंह, नितेश कुमार, रवि गुप्ता, सौरभ सिंह, आनन्द जायसवाल आदि तमाम उद्यमी मौजूद रहे।