कमालपुर। माधोपुर में सात करोड़ की लागत से बन रहे इंडो इजराइल एक्सलेंस सेंटर का सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आधारशिला रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उद्यान मंत्री दिनेश सिंह व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे। दस एकड़ में बनने वाले एक्सलेंस सेंटर पर तकरीबन सात करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इस मौके पर अपने वर्चुअल सम्बोधन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करने का बेहत मौका मिलेगा। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान अपनी खेती आसानी से कर सकेंगे। किसानों के उत्थान के लिए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। किसान इससे जुड़कर उसका लाभ उठा रहे है। प्रदेश में कृषि व बागवानी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता में आगे बढऩे के लिए टेक्नोलॉजी का काम करना होगा। किसानो को जैविक खेती करने से काफी लाभ होगा। कम जगह में इजराइल पद्वति से सब्जी की खेती कर किसान दुगना फायदा उठा सकते है। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि किसानों के तकदीर व तस्वीर बदलने का अनुसंधान केंद्र काम करेगा। किसानों को केंद्र से 2 से 3 रुपये में शोधित पौधे उपलब्ध कराया जाएगा। मछली पालन व सब्जी की खेती कर किसान तिगुनी व चार गुना कमाई कर सकते है। उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि धान व गेंहू की खेती अब पुरानी हो गई है। उद्यान विभाग किसानों के आय को दुगना करने के लिए काम कर रहा है। स्ट्राबेरी, केला, हल्दी, लेमन ग्रास आदि की खेती होगी। इससे 20 लाख रुपए प्रति एकड़ किसान कमाई कर सकते है। यूपी के तीसरे अनुसंधान केंद्र का माधोपुर में निर्माण होने जा रहा है। वैज्ञानिक पद्धति से खेती करवाने के लिए उद्यान विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। चन्दौली व काशी के किसानों के लिए पैसों की कमी नही होने दी जाएगी। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, उद्यान निदेशक आर के तोमर, जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव आदि रहे।