चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा मोहन दास करमचन्द्र्र गाँंधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंंती केे अवसर पर अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, अभिषेक हास्पिटल और अभिषेक फार्मेसी कालेज मेें चेयरमैन डा० संजय कुमार द्वारा महात्मा गांंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर मात्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्घा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात उन्होंने उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि एक तरफ जहां गांधी जी ने अहिंसा केे रास्ते पर चल कर जीवन में लगातार प्रगति के पथ पर चलाना सिखाया। वहीं दूसरी तरफ लालबहादुर शास्त्री जी नेे देश के वीर जवानोंं एवं किसानों के महत्व को स्थापित करने केे लिए जय जवान, जय किसान का नारा दिया। शास्त्री जी ने कहा कि था कि देश की रक्षा सिर्फ जवानों ने ही अपितु देश की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। गांधी जी के विचार देश ही नहीं विश्व में प्रासांगिक हैं। उनके विचारों पर चलकर सभी के आजादी के हक की बात की जा सकती है। उन्होंने कहा था हमे अहिंसा के मार्ग पर चल बहुत कुछ पाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य प्र्रो० डा० गोपी, प्रबंधक शिवजनम, अमित पचौरी, रामआशीष यादव, आर० पी० पटेल, मृत्युंजय एवं समस्त लोग उपस्थित रहे।