कमालपुर। धानापुर विकास खण्ड के आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हर वर्ष होती थी उस समस्याओं के निदान के लिए तीन गाँवो की एक ग्रामसभा की निर्विरोध जीत हासिल करने वाली धानापुर ब्लाक की पहली महिला ग्राम प्रधान रमा देवी के द्वारा प्रथम काम किसानों के खेतों से जल निकासी के लिए उठाया गया कदम इस नाले की सफाई से आधा दर्जन गांवों के किसानों के लिए खुशहाली लाएगा बतादें की हेतमपुर वाया चिलबिला ड्रेन से करजौरा, हेतमपुर, नौरंगाबाद, मढ़ैया, इनायतपुर, कवई खरीहनिया पहाड़पुर, कोहना कमालपुर कमालपुर के किसानों के खेतों में अक्सर बरसात का पानी तबाही मचाया करता है। जिससे सैकडों एकड़ धान गेहूँ की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। ग्रामीणों के कहने पर प्रधान रमादेवी ने अपने निजी पैसे से ड्रेन की सफाई करा रही हैं। जिससे आधा दर्जन गांवों के किसानों की फसल बर्बाद होने से बचायी जा सके। प्रधान के इस कार्य से कई गाँवो के किसानों में हर्ष व्याप्त है। वही ग्रामीण विजयी यादव, डॉक्टर विनोद, बालेश्वर, विजेंदर, भानु आदि ने बताया कि प्रधान रमादेवी के ग्राम प्रधान बनने से ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जगी है उनका कहना है कि गांव के विकास के लिए मैं सरकारी पैसे के भरोसे नही हु जो काम करवाना है ग्रामीण बताए उसे मैं स्वयं कराती रहूंगी।