चंदौली

चंदौली।चंदौली के युवाओं के रोजगार के लिए ७९ लाख


चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में ऑनलाइन ऋण वितरण संगम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किया। एनआईसी सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों में धनराशि वितरित हुआ। इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थी संत कुमार मौर्य को 20 लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मुहम्मद इजहार अहमद को धनराशि 10 लाख का चेक एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना राकेश कांत राय को 49.30 लाख का चेक वितरित किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में नाई ट्रेड में संजय कुमार शर्मा, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में जरी.जरदोजी ट्रेड में कुमारी शिखा को टूलकिट प्रदान किया गया। डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए परंपरागत कारीकारों के कौशल को निखारने का काम कर रही है।