अलीनगर। सिद्धार्थ कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से छवि प्रस्तुत करना व पवन चक्की द्वारा ऊर्जा प्राप्त करना, ड्रिप वाटर सिस्टम से कम पानी की उपलब्धता में कृषि कार्य को बताया। तथा कोयले के प्राचीन खनन व आधुनिक खनन के दृश्य को बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला तिवारी ने कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ ही प्रायोगिक शिक्षा यदि प्रारंभ से ही दिया जाए जो आगे भविष्य में चलकर अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। कहा कि हमारे देश में प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं सिर्फ उन्हें उचित मार्ग दिखाने की जरूरत है। अनेकों ऐसे छात्र हुए हैं जो अभाव में बड़े से बड़े कार्य कर परिवार के साथ ही देश का नाम रोशन कर चुके हैं और करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद, सर्वपल्ली राधा कृष्णन ऐसे महान विभूतियां हैं जिनसे हम प्रेरणा लेकर अनेकों क्षेत्रों में जा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मुकेश पंकज अजय चंद्र प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे।